द केरल स्टोरी के समर्थन में बागेश्वरधाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री, बोले- फिल्म में सच बताया
न्यूज डेस्कः हाल ही में रिलीज हुई द केरल स्टोरी फिल्म का बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने समर्थन किया है. उन्होंने सागर के जैसीनगर में कहा कि द केरल स्टोरी सत्य घटना पर आधारित फिल्म है. यह देश की वर्तमान परिस्थिति है.
बता दें कि सागर की सुरखी विधानसभा के जैसीनगर में 20 से 22 मई तक बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा आयोजित की गई है. कथा के दूसरे दिन रविवार को दिव्य दरबार लगाया गया. दिव्य दरबार में केरल से आई महिला की अर्जी लगी.
केरल निवासी महिला ने मंच पर पहुंचकर कहा कि मैं टीवी पर आपकी कथा देखती थी. मैंने प्रण लिया था कि पंडाल में बैठकर कथा सुनना है और मैं आ गई, क्योंकि वहां कथा होती नहीं है. महिला की बात सुन पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मतलब द केरल स्टोरी सत्य बनी है. जिस पर महिला ने जवाब देते हुए कहा कि कुछ-कुछ सत्य है लेकिन कुछ एडिट की गई है.