नीतीश कुमार लालू यादव को डराते हैंः गिरिराज सिंह
न्यूज डेस्कः बीजेपी के नेताओं से दोस्ती वाले सीएम नीतीश कुमार के बयान पर बिहार में खूब बयानबाजी तेज हो गयी है. वहीं, इसको लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यह बीजेपी के लिए प्यार नहीं था, यह बड़े भाई और छोटे भाई के बीच का झगड़ा है. जब भी लालू यादव उन पर हावी हो गए, वह कहते हैं कि वह बीजेपी के साथ जाएंगे. वह लालू यादव को डराते हैं. बीजेपी के साथ-साथ पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता के दरवाजे और खिड़कियां नीतीश कुमार के लिए बंद हैं .अब उनके पास क्या बचा है? बीजेपी के दरवाजे बंद हो गए हैं.
गिरिराज सिंह ने कहा कि बीजेपी से प्रेम नहीं दिखा. बड़का भैया और छोटका भैया के बीच छक्का पंजा की लड़ाई चल रही है. आगे उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि ये गाना गाते हैं कि ‘मैं मायके चली जाऊंगी, तुम देखके रहियो’. अटल बिहारी वाजपेयी के देहांत के कई साल हो गए, लेकिन कभी पहले नहीं गए. इस बार गए थे. दिन दयाल उपाध्याय के कार्यक्रम में इस बार गए. नीतीश कुमार लालू यादव को डराते हैं. नीतीश कुमार के पास बचा ही क्या है?