प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली आ रहीं ममता बनर्जी, सामने आई ये वजह
न्यूज डेस्कः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान 18 दिसंबर से तीन दिनों के लिए दिल्ली दौरे पर रहेंगी. 18 दिसंबर से 20 दिसंबर तक ममता बनर्जी दिल्ली प्रवास के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा है. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वह मुलाकात के दौरान केंद्र सरकार द्वारा राज्य को केंद्रीय योजना से वंचित किये जाने का मुद्दा उठाएंगी.
ममता बनर्जी पहले भी प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर समय मांग चुकी हैं. एक तरफ राज्य को वंचित होने का आरोप है तो दूसरी तरफ महुआ मोइत्रा को सांसद पद से खारिज करने का मामला है. साथ ही इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर कवायद चल रही है.
इन पृष्ठभूमि में ममता बनर्जी की दिल्ली दौरा राजनीतिक रूप से काफी अहम माना जा रहा है. बता दें कि 24 दिसंबर को कोलकाता में गीता पाठ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया गया है. वह वहां मौजूद रह सकते हैं. उससे पहले दिल्ली में ममता-मोदी की मुलाकात की संभावना है.