कांग्रेस ने किया साफ, ‘अध्यादेश मामले में केजरीवाल का साथ देने पर अभी फैसला नहीं
न्यूज डेस्कः दिल्ली सरकार में नियुक्ति और तबादले को लेकर आए केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ अरविंद केजरीवाल विभिन्न दलों से समर्थन मांग रहे हैं. केजरीवाल को उम्मीद थी कि सभी विपक्षी दल एक साथ आएंगे और इस तरह मोदी सरकार के खिलाफ माहौल बनेगा, लेकिन कांग्रेस ने बड़ा झटका दे दिया है.
कांग्रेस ने उन खबरों का स्पष्ट रूप से खंडन कर दिया है, जिनमें कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने इस मामले में अरविंद केजरीवाल का समर्थन करने का फैसला किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने अपने ट्वीट में कहा, ‘कांग्रेस पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ लाए गए अध्यादेश के मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं लिया है. यह अपनी राज्य इकाइयों और अन्य समान विचारधारा वाले दलों से परामर्श करेगी.’
11 को रामलीला मैदान में आप की महारैली
अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी 11 जून को रामलीला मैदान में महारैली करेगी. आप के प्रदेश संयोजक व कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने बताया कि महारैली से पहले पार्टी के लोग घर-घर जाकर अध्यादेश को लेकर जनता के साथ संवाद करेंगे.