गारुलिया कंगाली घाट पर गंगा के कटाव को रोकने का काम शुरू
न्यूज डेस्कः उत्तर 24 परगना जिले के गारुलिया नगर पालिका के वार्ड नंबर 8 कंगालीघाट इलाके में लंबे समय से गंगा के कटाव के कारण एक के बाद एक घर गंगा में समा रही हैं। ऐसे में राज्य सरकार की ओर से गंगा के कटाव को रोकने के लिए कई कदम उठाए गए, लेकिन गंगा के कटाव को नहीं रोका जा सका ऐसे में राज्य के सिंचाई मंत्री पार्थ भौमिक ने गंगा घाटों का दौरा किया उन्होंने आश्वासन दिया कि समस्या के समाधान के लिए राज्य सिंचाई विभाग की ओर से 1 करोड़ 50 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं।
आखिरकार गंगा की तबाही को रोकने के लिए बुधवार से काम शुरू कर दिया गया। इस दिन उन्होंने काम का निरीक्षण किया राज्य सिंचाई विभाग के अधिकारी रॉबिन हलदर, गारुलिया नगर पालिका चेयरमैन रमेन दास, नगरपालिका के वाइस चेयरमैन अशोक सिंह, नगर परिषद सदस्य गौतम बसु, सुब्रत मुखोपाध्याय, नोआपाड़ा थाना के पुलिस प्रभारी अधिकारी पार्थसारथी मजूमदार, गारुलिया नगर अधिकारी मोहम्मद मुजीबर रहमान उनके साथ मौजूद थे। गारुलिया नगर पालिका चेयरमैन रमेन दास और सिंचाई विभाग के अधिकारी रॉबिन हलदर ने कहा कि गंगा के कटाव को रोकने के लिए राज्य सरकार का यह कदम काफी अच्छा होगा।