नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 6 तस्करों को पकड़ा, 15 हजार LSD पैकेट जब्त
न्यूज डेस्कः नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने देशभर में फैले एक बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा किया है. NCB के डिप्टी DG ज्ञानेश्वर सिंह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अलग-अलग छापेमारी में देश में ड्रग्स तस्करी से जुड़े गैंग के 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सिंह ने बताया कि तस्करों से नशीली दवा लीसर्जिक एसिड डाईएथिलेमाइड (LSD) के 15 हजार पैकेट्स बरामद किए गए हैं. इनकी मार्केट वैल्यू हजारों करोड़ रुपए में है.
एनसीबी के मुताबिक, यह 20 साल में अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी है. इससे पहले कर्नाटक पुलिस और कोलकाता एनसीबी ने 2021-2022 में LSD के 5 हजार पाउच बरामद किए थे.सिंह के मुताबिक, संदिग्धों की निशानदेही पर 2.5 किलोग्राम मारिजुआना और 4.65 लाख रुपए की नकदी भी जब्त की गई है. वहीं, इनके बैंक अकाउंट्स से 20 लाख रुपए भी मिले हैं.
Delhi | Narcotics Drugs and Psychotropic Substances (NDPS), Air Cargo (Exports) Customs in Delhi destroyed 69.876 Kg drugs at Centralized Bio-Medical Waste Treatment Facility operated by SMS Watergrace BMW Pvt Ltd, a Facility authorized by State Pollution Control Board: Delhi… pic.twitter.com/eZEpyfhSgt
— ANI (@ANI) June 6, 2023
सिंह ने बताया कि देशभर में फैला यह सिंडिकेट डार्क वेब, क्रिप्टो करेंसी और फॉरेन पोस्ट ऑफिस के जरिए ये धंधा चला रहा था. सोशल मीडिया के जरिए ड्रग्स की डीलिंग होती थी.