बागुईआटी में तीन मंजिला मकान का हिस्सा गिरने से युवक की मौत
न्यूज डेस्कः पश्चिम बंगाल के बागुईआटी में तीन मंजिला मकान का एक हिस्सा ढह गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. गुरुवार की रात उस मकान की एक मंजिल की छत का हिस्सा अचानक ढह गया. युवक अंदर फंस गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड रात से ही बचाव अभियान चला रहे थे। शुक्रवार सुबह युवक को बचाकर आरजी कर अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत युवक का नाम देवज्योति मंडल (18) है. वह बागुईआटी के नजरुल पार्क स्थित घर में रहता था. गुरुवार की रात उस मकान का एक हिस्सा अचानक ढह गया. जो लोग घर पर थे वे किसी तरह बाहर निकल आए। उन्होंने बताया कि सबसे पहले तीन मंजिला छत ढहकर दूसरी मंजिल पर गिरी. इसके बाद दो मंजिला छत टूटकर एक मंजिल पर गिर गई. एक मंजिला मकान पर एक साथ तीन छतों का मलबा गिर गया. युवक वहीं बिस्तर पर बैठा था। वह बाहर नहीं निकल सका. वह मलबे में दब गया।
सूचना पाकर बागुईआटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी गई। बचाव कार्य तेजी से शुरू हुआ. रात को बारिश हो रही थी. परिणामस्वरूप, बचाव कार्य बाधित हो गया। युवक करीब आठ घंटे तक मलबे में दबा रहा। शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे फायर ब्रिगेड ने मलबा हटाकर उसे बचाया। उन्हें तुरंत नजदीकी आरजी कर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.