शुभेंदु अधिकारी ने लगाये आरोप कहा, तृणमूल के 100 विधायकों ने किया एजेंट का काम
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की चर्चित शिक्षक भर्ती घोटाला में सीबीआई ने तृणमूल विधायक जीबन कृष्ण साहा को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही टीएमसी के तीन और नेताओं को हिरासत में पूछताछ किया जा रहा है. इस दौरान बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी ने सूची जारी कर टीएमसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षक भर्ती घोटाले में टीएमसी के करीब 100 विधायकों ने एजेंट के तौर पर काम किया है.
मालूम हो कि बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, विधायक माणिक भट्टाचार्य के बाद इस बार विधायक जीबन कृष्ण साहा को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. इससे ममता बनर्जी के सरकार पर दबाव में आ गयी है.
शुभेंदु अधिकारी ने शिकायत की कि उन जनप्रतिनिधियों ने नौकरी देने के नाम पर पैसे लिए. विपक्षी दल के नेता ने दावा किया कि कुछ नेताओं ने 15 लाख, कुछ ने 16 लाख, कुछ ने 18 लाख बनाए. उन्होंने कहा, “उन्हें पूरे पैसे नहीं मिले. 8-10 लाख कोलकाता पहुंचा दिए गए हैं और बाकी मुकदमों में 5-6 लाख खुद रख लिए हैं.