कोलकाता पहुंचे बिहार के सीएम नीतीश कुमार, ममता बनर्जी के साथ की बैठक
न्यूज डेस्कः लोकसभा चुनाव का समय निकट आ रहा है ऐसे में बीजेपी विरोधी पार्टियों को एकजुट की कवायत भी तेज हो गयी है. इस सिलसिले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सोमवार को कोलकाता पहुंचे. कोलकाता में दोनों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक की.
यह बैठक राज्य सचिवालय नबान्न में हुई. नीतीश कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले सभी मिलकर आपस में तय करें और देश के हित में करें. वहीं, ममता बनर्जी ने भी विरोधी दलों को एकजुट होकर लड़ने की बात कहते हुए बिहार में मीटिंग करने का प्रस्ताव देते हुए कहा कि बीजेपी को हीरो से जीरो करना होगा.
नबान्न पहुंचने पर सीएम ममता बनर्जी ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. उसके बाद सीएम कार्यालय में तीनों नेताओं के बीच बैठक हुई. नीतीश कुमार ने कहा कि जो लोग फिलहाल शासन कर रहे हैं. वे केवल प्रचार कर रहे हैं. देश के लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं. सभी पार्टियों को एकजुट होकर बात करनी होगी.