बंगाल भाजपा में लोकसभा चुनाव के पहले कई जिलाध्यक्ष बदले
न्यूज डेस्कः लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पश्चिम बंगाल बीजेपी ने संगठन में बड़ा बदलाव किया है. बंगाल बीजेपी ने कई जिलों के संगठनात्मक जिला अध्यक्ष पद में फेरबदल किया है. राजनीतिक हलकों का मानना है कि पंचायत चुनाव में अपेक्षित परिणाम नहीं मिलने के बाद इस बदलाव का मकसद आगामी लोकसभा चुनाव में सफलता हासिल करना है. बंगाल बीजेपी की ओर से जारी प्रेस बयान में संगठनात्मक जिला अध्यक्षों के नयी सूची जारी की गई है.
बीजेपी ने पूर्वी मेदिनीपुर से लेकर झारग्राम, बांकुड़ा से लेकर बीरभूम तक कई जिलों के जिला अध्यक्षों को बदल दिया गया है. तामलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, बांकुरा, बिष्णुपुर, पुरुलिया, आसनसोल, बर्दवान, आसनसोल, कटवा, बोलपुर, बीरभूम जिलों सहित सभी संगठनात्मक जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान किया गया है.
बीजेपी की ओर से जारी सूची के अनुसार कूचबिहार में सुकुमार रॉय, अलीपुरद्वार में मनोज टिग्गा, जलपाईगुड़ी में बापी गोस्वामी, सिलीगुड़ी में अरुण मंडल, दार्जिलिंग में कल्याण दीवान और उत्तर दिनाजपुर बासुदेब सरकार को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है.
उसी तरह से दक्षिण दिनाजपुर में स्वरूप चौधरी, मालदा उत्तर में उज्जवल दत्ता, मालदा दक्षिण में पार्थ सारथी घोष, जंगीपुर में धनंजय घोष, बहरमपुर सखाराब सरकार, मुर्शिदाबाद में सौमेन मंडल और उत्तर नादिया अर्जुन विश्वास का नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है.