पश्चिम बंगालः कांचरापाड़ा में बम आवाज से दहला इलाका, दो घायल
न्यूज डेस्क: उत्तर 24 परगना के बीजपुर थाना क्षेत्र के कांचरापारा मंडल पारा इलाका अचाक तेज आवाज से दहल उठा. इस एक घटना में दो व्यक्तियों का दोनो हाथ उड़ गया. घटना को लेकर इलाके में काफी उत्तेजना का माहौल है. स्थानीय लोग भयभीत हैं. बीजपुर थाने की बड़ी संख्या में पुलिस बल, सांसद अर्जुन सिंह और स्थानीय पार्षद मौके पर मौजूद हैं.
मालूम हो कि कांचरापाड़ा मंडलपाड़ा इलाके के कई निवासी अन्य दिनों की तरह रविवार की दोपहर भी घर से बाहर थे. कुछ काम कर रहे थे, कुछ धूप सेंक रहे थे। अचानक उन्हें एक तेज़ आवाज़ सुनाई दी। घर में भागो. लोगों को एक के बाद एक तीन बम के तीन आवाज सुनाई दिये.
स्थानीय लोग घर से बाहर निकले और सड़क पर खून देखा. दो गंभीर रूप से घायल हो गये. विस्फोट की तीव्रता से उनके हाथ उड़ गये। खबर मिलते ही बीजपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। वार्ड नंबर 7 की पार्षद शर्मिष्ठा मजूमदार व अन्य पीड़ित को तुरंत बचाया गया और अस्पताल ले जाया गया। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.