अमित शाह ने सीएम केसीआर पर किया बड़ा वार,कहा पीएम का पोस्ट अभी खाली नहीं है
न्यूज डेस्कः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की पोस्ट खाली नहीं है पीएम नरेंद्र मोदी 2024 के चुनाव के बाद एक बार फिर सत्ता में वापसी करेंगे. गृह मंत्री ने रविवार को ये बात चेवेल्ला में एक विजयसंकल्प जनसभा को संबोधित करते हुए कही.
आगे उन्होंने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं और देश भर में जा रहे हैं लेकिन पीएम पोस्ट खाली नहीं है. उन्हें पहले अपने राज्य के बारे में सोचना चाहिए. अमित शाह ने लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि पिछले 8 सालों में विकास में रुकावट आई है और भ्रष्टाचार पर भी और गहरा हो गया है.
महाराष्ट्र में जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम केसीआर
मालूम हो कि सीएम केसीआर राष्ट्री स्तर पर अपनी पार्टी भारतीय राष्ट्र समिति पार्टी का विस्तार करने में लगे हुए है. इसी के तहत वह सोमवार को महाराष्ट्र में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. ऐसे में अमित शाह के बयान को उनकी इसी जनसभा से जोड़कर देखा जा रहा है.
वहीं टीआरएस का नाम बीआरएस किए जाने पर अमित शाह ने कहा कि यह सिर्फ भ्रष्टाचार से ध्यान भटकाने की रणनीति है. इसी के साथ उन्होंने बीआरएस पर पीएम मोदी की योजनाओं को तेंलगाना में रोकने का आरोप लगाया और कहा कि तेलंगाना के लोग अब जागरूक हैं कि क्या हो रहा है.