नीतीश का चंद्रबाबू जैसा होगा हाल’, प्रशांत किशोर का तंज
न्यूज डेस्कः जन सुराज यात्रा से बिहार में अपनी पैंठ बनाने के लिए निकले प्रशांत किशोर ने विपक्ष को एकजुट करने में लगे मुख्यमंत्री नीतीश को हिदायत देते हुए कहा कि एक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री थे चंद्रबाबू नायडू वो भी 2019 में उसी भूमिका में थे, जिस भूमिका में आज नीतीश कुमार आने का प्रयास कर रहे हैं.नीतीश कुमार के तो 42 विधायक हैं, लंगड़ी सरकार है, मगर वो तो (चंद्रबाबू नायडू) आंध्र प्रदेश में बहुमत की सरकार चला रहे थे.चुनाव बाद उनका क्या हुआ सब को मालूम है.
प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार के पास ‘लंगड़ी सरकार’ है और उन्हें बिहार की चिंता करनी चाहिए,’ प्रशांत किशोर, जिन्होंने 2016 में नीतीश कुमार के सलाहकार के रूप में काम किया और बाद में जनता दल-यूनाइटेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए थे. हालांकि प्रशांत किशोर को 2020 में नीतीश कुमार ने पार्टी से हटा दिया गया था.
#WATCH आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी 2019 में उसी भूमिका में थे जिस भूमिका में नीतीश कुमार(बिहार के मुख्यमंत्री) आने का प्रयास कर रहे हैं। नीतीश कुमार की लंगड़ी सरकार है मगर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बहुमत में थे। यही भूमिका(नीतीश कुमार की) उन्होंने(चंद्रबाबू… pic.twitter.com/7gHtyJkhW8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2023
‘अगर तेजस्वी लालू के बेटे नहीं होते’
प्रशांत किशोर ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनकी एकमात्र साख यह है कि वह पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे हैं. महागठबंधन सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में तेजस्वी के 10 लाख नौकरियां देने के वादे का जिक्र करते हुए किशोर ने कहा, ‘अगर तेजस्वी, लालू प्रसाद यादव के बेटे नहीं होते तो उन्हें देश में क्या नौकरी मिलती?’ नीतीश कुमार ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके पश्चिम बंगाल समकक्ष ममता बनर्जी के साथ अलग-अलग बैठकें की थीं.