सूडान में फंसे लोगों को निकालने के लिए एक्शन में सरकार, सड़क मार्ग का कर सकती है इस्तेमाल
न्यूज डेस्कः सू डान में जारी संघर्ष के बीच कई देश अपने नागरिकों को वहां से निकालने के लिए युद्स्तर पर काम कर रही है. भारत सरकार भी अपने फंसे नागरिकों को वापस लाने के लिए मुश्तैदी से प्रयास में लगी है. कहा जा रहा है कि भारत अब सड़क मार्ग का इस्तेमाल कर नागरिकों को वापस देश लेकर आएगी. सूडान में करीब 9 दिनों से जारी हिंसा में अबतक 400 से ज्यादा लोग की मौते हो चुकी है, जिनमें एक नागरिक भारत का भी शामिल हैं.
एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि भारत सूडान की राजधानी खार्तूम से अपने नागरिकों को निकालने के लिए सड़क मार्क की तलाश कर रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि वहां हिंसा के दौरान तमाम एयरपोर्ट और बड़ी संख्या में हवाई जहाज तबाह हो गए. सूत्रों का कहना है कि भारतीय दूतावास के कर्मचारी अभी वहीं रहेंगे, ताकि ऑपरेशन में किसी तरह की कोई दिक्कत न आए. सूडान अफ्रीका का तीसरा सबसे बड़ा देश है