जूनियर डॉक्टर की हत्या का मामलाः ममता बनर्जी ने कहा रविवार तक आरोपी न पकड़े तो CBI को सौंपेंगे केस
न्यूज डेस्कः कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर डॉक्टर की हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममत बनर्जी ने ने सोमवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने मृतक के माता-पिता से करीब आधे घंटे तक बात की. उन्होंने बंगाल पुलिस को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा अगर रविवार तक पुलिस मामले को नहीं सुलझा पाती है तो हम केस को सीबीआई को सौंप देंगे।
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि जब मुझे कोलकाता पुलिस कमिश्नर से घटना के बारे में पता चला, तो मैनें उनको तत्काल और तेज कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि अस्पताल में नर्स थीं, सुरक्षा कर्मी थे तो यह घटना कैसे हुई। पुलिस ने मुझे बताया है कि अस्पताल के अंदर कोई था।
उन्होंने कहा कि मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित किया जाएगा। पुलिस, डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक विभाग और अन्य टीमें काम पर लगी हुई हैं। आरोपी को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस रविवार तक मामले को निपटाने की कोशिश कर रही है। ऐसा न हुआ तो हम इस केस को अपने हाथ में नहीं रखेंगे। हम इसे सीबीआई को सौंप देंगे।
इस मौके पर उनके साथ पानीहाटी के विधायक निर्मल घोष,बैरकपुर पुलिस कमिश्नर आलोक राजोरिया समेत कई आला अधिकारी मौजूद थे. निर्मल ने कहा, ”ममता बनर्जी ने मृत डॉक्टर छात्र के माता-पिता से कहा कि आपको जो कष्ट हुआ है, उससे मैं दुखी हूं. मेरी पुलिस ने एक को पकड़ लिया. और गिरफ्तारियां की जा रही हैं. मैंने उन सभी लोगों को हटा दिया जिनके खिलाफ मैंने बोला था. जांच होगी. मैं रविवार तक यह जांच देखूंगा।’ पीड़िता के माता-पिता ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री पर भरोसा है. मैं रविवार तक देखूंगा और अगर संतुष्ट नहीं हुए तो मैं खुद आपको सीबीआई से संपर्क करने का सुझाव दूंगा।”