पश्चिम बंगालः कमरहट्टी में तालाब से मिला नाबालिग बच्चे का शव,इलाके में तनाव का माहौल

0

न्यूज डेस्कः पांच दिनों से लापता 8 वर्षीय नाबालिग शिशु का हाथ पैर बंधा शव तालाब से बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने शनिवार दोपहर उत्तर 24 परगना जिले के कमरहाटी में अल्फेन डेयरी कारखाने के चौराहे पर बीटी रोड को अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन किया.प्रदर्शन कर रहे लोगों ने घटना में शामिल आरोपी को तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया. मृत बच्चे का नाम इमतियाज अहमद बताया गया है.
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, लड़का 30 जनवरी से लापता था. परिवार की ओर से खारदा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी. 5 दिनों के बाद शनिवार को कमरहाटी इलाके के एक तालाब से शव बरामद किया गया. स्थानीय निवासियों को लड़के का शव मिला जिसके हाथ-पैर बंधे हुए थे. शव कपड़े से ढका हुआ था. पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया.
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, बच्चे के पिता रिक्शा चलाते हैं. बच्चा गरीबी वाले परिवार में बड़ा हो रहा था. स्थानीय लोगों के मुताबिक, बच्चे का परिवार किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ा था. स्थानीय लोगों का दावा है कि लड़के की हत्या कर उसे तालाब में फेंक दिया गया. स्थानीय पार्षद राजा अमद ने कहा कि यह काफी निंदनीय घटना है.पुलिस छानबीन कर रही है.
पुलिस घटना की जांच कर रही है. इस घटना में कौन शामिल है इसकी जांच की जा रही है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या मृतक के परिवार के किसी सदस्य से कोई दुश्मनी थी.

मौके पर पहुंचे बैरकपुर के सीपी आलोक राजोरिया ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. विभिन्न जगहों से सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है, जो भी दोषी है, उसे तुरंत गिरफ्तार किया जायेगा. बच्चे की गुमशुदगी को लेकर थाने में शिकायत के बाद पुलिस पर उठ रहे लापरवाही के आरोप को लेकर भी जांच होगी. प्राथमिक जांच में पुलिस का अनुमान है कि अपहरण कर हत्या की गयी है. पुलिस पता लगा रही है कि आखिर किसने और क्यों ऐसा किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *