पश्चिम बंगालः हाबरा अस्पताल में ऑक्सीजन मास्क पहनकर धूम्रपान करते समय महिला का चेहरा जला
न्यूज डेस्कः ऑक्सीजन मास्क पहनकर अस्पताल के बिस्तर पर बैठकर धूम्रपान करते समय आग से महिला का चेहरा झुलस गया। यह सनसनीखेज घटना रविवार देर रात हाबरा अस्पताल में हुई। घटना को लेकर सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर कई सवाल उठ रहे हैं.
मालूम हो कि हाबरा के हत्थुबा घोषपारा इलाके की रहने वाली अरुणा अधिकारी को ठंड के कारण सांस लेने में दिक्कत होने पर हाबरा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, घायल अरुणा अधिकारी धूम्रपान की आदी थीं. इसलिए उन्होंने अस्पताल के बिस्तर पर ऑक्सीजन मास्क पहनकर बीड़ी पी। उस बीड़ी की आग से महिला का चेहरा तुरंत जल गया।
आग देखकर बगल के बिस्तर पर मरीज चिल्लाने लगे तो ड्यूटी पर मौजूद नर्सें दौड़कर आईं। इसके बाद महिला को गंभीर हालत में सोमवार को बारासात अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. बीड़ी या देसलाई अस्पताल के बिस्तर तक कैसे पहुंची या कोई मरीज अस्पताल में बैठकर धूम्रपान कैसे करता है? इसलिए हाबरा हॉस्पिटल पर सुरक्षा संबंधी सवाल खड़े हो गए हैं. हालांकि इस घटना से अन्य मरीज डर गये.