अचानक राज्यपाल से मिले सीएम नीतीश कुमार, फिर गर्माई बिहार की सियासत

0

न्यूज डेस्कः कड़ाके की ठंड में भी बिहार का सियासी पारा सातवें आसमान पर है. INDIA से नाराज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी मंगलवार (23 जनवरी) की सुबह-सुबह अचानक से राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर से मिलने पहुंच गए. उनके साथ जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी भी मौजूद थे.

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के साथ एक बंद कमरे में तकरीबन 40 मिनट तक बातचीत की. जानकारी के मुताबिक, विधानमंडल के बजट सत्र को लेकर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से की थी.

राज्यपाल से मुख्यमंत्री की यह मुलाकात ऐसे वक्त में हुई, जब नीतीश की एनडीए में वापसी की अटकलें लगाई जा रही हैं. ये अटकलें तब और तेज हो गईं, जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर नीतीश कुमार चाहें तो उनके लिए एनडीए के दरवाजे खुले हैं.

शाह ने कहा कि जब उनकी ओर से ऐसा कोई प्रस्ताव आएगा, तो उसपर भी विचार किया जाएगा. शाह के इस बयान के बाद से बीजेपी और जेडीयू नेताओं के सुर एक-दूसरे के लिए बदल चुके हैं. वहीं अब सीएम की राज्यपाल से मुलाकात ने सियासी पारे को और बढ़ा दिया है.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *