पश्चिम बंगालः बारासात में घर से मिला किशोर का हाथ बंधा शव

न्यूज डेस्कः पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले बारासात थाना अंतर्गत काजीपारा इलाके में एक किशोर का हाथ बंधेएक किशोर का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया. मृत किशोर का नाम तौफीकहक (17) है. सूचना मिलने पर बारासात थाने की पुलिस ने मौके से शव बरामद किया.पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ज्ञात हुआ है कि तौफीक अपने मामा के घर मेंरहता था. बुधवार को रात उसके मामा के घर से उसका शव बरामद किया गया. इस घटना में मृतका की मां ने मृतका के पिता पर हत्या काआरोप लगाया है. वहीं पिता पिता ने उन आरोपों से इनकार किया है. मृतका की मां का आरोप है कि तौफीक का उसके पतिसे तब से संबंध नहीं था. जब वह छह माह की थी. तब से लड़का अपने मामा के घर पर ही रहताथा.
मृतक की मां ने शिकायत की है कि बेटा तौफीक हाल ही में अपने पिता के पास रहनेगया था. लेकिन वहां से उसकी पिटाई कर दी गई. उसने यह भी आरोप लगाया कि उसके बेटेतौफीक को उसके पिता सिकंदर काजी ने मार डाला. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयीहै. इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.