पश्चिम बंगालः वीआईपी सुरक्षा लेकर चलने में आती शर्मः सांसद अर्जुन सिंह
न्यूज डेस्कः पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में गत बुधावर की शाम सोने की दुकान में लूट की घटना के विरोध में बैरकपुर और पलटा के स्वर्ण व्यापारियों ने 24 घंटे के लिए अपनी दुकानें बंद कर कल यानी शनिवार को विरोध मार्च निकालने का आह्वान किया है.
शुक्रवार को सांसद अर्जुन सिंह ने दावा किया कि उन्हें अपनी वीआईपी सुरक्षा पर शर्म आती है जहां आम लोगों की सुरक्षा नहीं है. शुक्रवार सुबह उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे अपनी सुरक्षा के साथ चलने में शर्म आती है. बैरकपुर का सांसद होने के नाते मैं आम लोगों को सुरक्षा नहीं दे सकता, मैं खुद सुरक्षा लेकर घूम रहा हूं! अपराधियों को सुरक्षा मिल रही है। और आम जनता गोलियों से मर रही है! जलजंत ने एक मासूम लड़के को मार डाला!