बिहार में लालू यादव से मिले यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव
न्यूज डेस्कः 2024 की लोकसभा चुनाव का समय जैसे जैसे निकट आ रहा है विपक्षी दलों में या कहे तो देश की राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज होता जा रहा है. साथ ही विपक्षी एकता को बनाये के लिए देश में दो धड़े मजबूती से बढ़ते दिखाई दे रहे हैं.
एक की पतवार कांग्रेस के साथ मिलकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पकड़ी है तो दूसरे की थाम रखी है यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने. अखिलेश उन तमाम दलों को साथ जोड़ने की एक अहम कड़ी हैं, जो कांग्रेस से छिटके हुए हैं. इनमें बंगाल का तृणमूल कांग्रेस और तेलंगाना की टीआरएस शामिल है. इसी कड़ी में अखिलेश यादव ने बिहार के कद्दावर नेता लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात की है.
आदरणीय लालू जी से एक ‘कुशलक्षेम-मुलाक़ात’। pic.twitter.com/gNivO8H3xz
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 27, 2023
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मुलाकात का एक फोटो भी ट्वीट कर साझा किया है. इस ट्वीट के कैप्शन में अखिलेश यादव ने एक कुशलक्षेम-मुलाकात कहा है, लेकिन तस्वीर के पीछे विपक्षी एकता की कवायद और यूपी में आने वाले निकाय चुनाव की तैयारी से इनकार नहीं किया जा सकता है. इस तस्वीर में लालू प्रसाद यादव तख्त पर पालती मारे बैठे हैं तो सामने अखिलेश कुर्सी पर हैं.