कोलकाता में 64 साल की बुजुर्ग महिला का फेसबुक फेंड बना लगाया 8 लाख का चुना
न्यूज डेस्कः पश्चिम बंगाल में कोलकाता की एक 64 साल की वृद्ध महिला से फेसबुक फ्रेंड बनकर 8 लाख रुपए का चूना लगाने का मामला प्रकाश में आया है. कोलकाता पुलिस की साइबर शाखा की पुलिस ने इस मामले में नाइजेरिया के एक शख्स को दिल्सी से गिरफ्तार कर लिया है. वह खुद को ब्रिटिश नागरिक बताता था और महिला से फेसबुक पर फ्रेंड बन गया था. उसे ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया गया है.
वृद्धावस्था में अकेली महिला रह रही महिला अकेलेपन को दूर करने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक शख्स से दोस्ती की. उसने फिर से खुद को ब्रिटेन के निवासी के रूप में अपनी पहचान बताई.
कोलकाता पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि एक महिला ने फेसबुक पर एक व्यक्ति से दोस्ती की थी. उसने खुद को एक ब्रिटिश नागरिक के रूप में प्रस्तुत किया और उसे उपहार भेजे, लेकिन कहा कि यह सीमा शुल्क के साथ हवाई अड्डे पर अटका हुआ था और उसे ड्यूटी के रूप में 8 लाख रुपये देने पड़े.
पुलिस ने कहा कि साइबर पुलिस के पास इसकी शिकायत आयी और इस मामले की जांच की और नाइजीरियाई बदमाश को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने लोगों से इस तरह से साइबर क्राइम को लेकर अगाह भी किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उस दोस्ती की खातिर पर्णश्री की महिला ने 8 लाख रुपए चुकाए. पुलिस ने उस आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पता चला है कि उसने एक खास डिवाइस के जरिए अपना फोन नंबर दूसरे के बैंक अकाउंट से लिंक किया था.