मालदा जिले के तीन स्टेशनों पर पांच नए ट्रेनों का ठहराव
न्यूज डेस्कः पश्चिम बंगाल के मालदा जिले की जनता की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर सीमा रेल ने जिला स्थित एकलाखी, समसी और हरिश्चन्द्रपुर स्टेशन पर लम्बी दूरी की पांच ट्रेनों का स्टॉपेज शुरू किया है।
अप और डाउन सियालदह – साहरसा, हटेबाजार एक्सप्रेस (13169/13170) तथा हावड़ा – बालुरघाट एक्सप्रेस (13063/13064) का एकलाखी स्टेशन पर ठहराव शुरू किया गया है। बुधवार उत्तर मालदा के सांसद खगेन मुर्मू ने एकलाखी स्टेशन पर हावड़ा – बालुरघाट एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर को रवाना किया। इस अवसर पर गाजोल के विधायक चिन्मय बर्मन और पूर्वोत्तर सीमा रेल के कई बड़े अधिकारी उपस्थित थे.
एकलाखी स्टेशन पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि लम्बे समय से वे उक्त ट्रेनों का ठहराव के लिए वे प्रयास कर रहे थे। अंतत : रेल मंत्रालय और रेलवे बोर्ड ने इसकी मंजूरी दी। भविष्य में भी वे मालदा जिला और अपने क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए हर संभव कोशिश करते रहेंगे।
एकलाखी के अलावा समसी स्टेशन पर अप और डाउन सियालदह – बामनहाट, उत्तरबंग एक्सप्रेस (13147/13148) का और हरिश्चन्द्रपुर स्टेशन पर अप और डाउन हावड़ा -राधिकापुर एक्सप्रेस (13053/13054) तथा पुरी – कामाख्या एक्सप्रेस (15643/15644) का ठहराव शुरू किया गया है।