500 करोड़ का है साहू का कुबेर लोक! 4 दिन बाद भी नोटों की पूरी नहीं हो सकी गिनती

0

न्यूज डेस्कः  शनिवार को धीरज साहू के ठिकानों से जब्त पैसों की गिनती चौथे दिन भी जारी है. अब तक कुल 200 करोड़ रुपये की गिनती हो चुकी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि छापेमारी में कुल रकम का आंकड़ा 500 करोड़ के ऊपर भी जा सकता है. अभी तक मिले कैश में सबसे ज्यादा नोट पांच सौ की मिली हैं. इसके अलावा 100 रुपये और 200 रुपये के नोट भी हैं.

शनिवार को धीरज साहू के ठिकानों से जब्त पैसों की गिनती चौथे दिन भी जारी है. अब तक कुल 200 करोड़ रुपये की गिनती हो चुकी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि छापेमारी में कुल रकम का आंकड़ा 500 करोड़ के ऊपर भी जा सकता है. अभी तक मिले कैश में सबसे ज्यादा नोट पांच सौ की मिली हैं. इसके अलावा 100 रुपये और 200 रुपये के नोट भी हैं.

बैग और बक्सों में भरकर लाया जा रहा पैसा

जब्त किया गया पैसा ओडिशा के SBI बालांगिर ब्रांच में लाया जा रहा है. जब्त किए गए पैसों को 176 बैग में भरकर लाया गया था. बाकी का पैसा भी बक्सों और बैग में भरकर बैंक पहुंचाया जा रहा है.

इस पूरे मामले में कांग्रेस हालांकि अपने आपको किनारे करती नजर आ रही है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहां कि साहू के बिजनेस से कांग्रेस पार्टी का कोई लेना देना नहीं है. वह इसका स्पष्टीकरण दें कि उनके पास इतनी धनराशि कहां से आई. बता दें, कि खुद पीएम मोदी ने भी इस मामले में ट्वीट करके चुटकी ली थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *