9 घंटे से ज्यादा CBI ने अभिषेक बनर्जी से की पूछताछ, कहा- सबूत मिला तो फांसी पर झूल जाऊंगा
न्यूज डेस्कः पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से सीबीआई की मैराथन पूछताछ जारी है. सीबीआई के समन पर अभिषेक बनर्जी निर्धारित समय सुबह 11 बजे से 2 मिनट पहले सीबीआई दफ्तर पहुंचे थे. सीबीआई ने अभिषेक बनर्जी से शनिवार को करीब 9 घंटे तक पूछताछ की.
पूछताछ के बाद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि,सीबीआई केवल समय बर्बाद कर रही है. पूछताछ का निष्कर्ष जीरो है. यदि सबूत है तो मुझे गिरफ्तार करें.कलकत्ता हाई कोर्ट ने दोनों के बयानों में समानता के चलते अभिषेक बनर्जी से पूछताछ का आदेश दिया है. कोर्ट का फैसला गुरुवार को आया और सीबीआई का नोटिस शुक्रवार को.
सीबीआई के निर्देश के बाद अभिषेक बनर्जी बांकुड़ा में जनसंपर्क अभियान छोड़कर शनिवार को पूछताछ के लिए हाजिर हुए. निजाम पैलेस में अभिषेक बनर्जी से पूछताछ के लिए केंद्रीय संगठन के उच्च पदस्थ अधिकारी मौजूद रहे.