पत्नी व बेटी की हत्या के बाद ट्रेन से कूदकर पूर्व सैनिक ने दी जान

0

न्यूज डेस्कः  पूर्व सैनिक ने अपनी पत्नी और बेटी की चाकू से हत्या करने के बाद खुद भी ट्रेन से कूद कर आत्महत्या ली. यह सनसनीखेज घटना पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले मध्यमग्राम स्टेशन पर घटी. पूर्व सैनिक की पहचान गौतम बनर्जी (48) के रूप में हुई है. उनकी पत्नी का नाम देविका बनर्जी (44) व बेटी का नाम दिशा बनर्जी (19) है. पुलिस ने शव को अपने अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

मिली खबरों के अनुसार मृतक परिवार के सदस्यों का घर दमदम नगर पालिका के वार्ड नंबर 10 के जीवन धर रोड में है. पूर्व सैनिक का परिवार वहां एक बहुमंजिला फ्लैट में रहता था. इस घटना से दमदम के उस इलाके में काफी उत्तेजना फैल गई है.

ट्रेन के धक्के से उसका शरीर दो हिस्सों में बंटा

बताया गया कि पूर्व सैनिक ने शुक्रवार को मध्यमग्राम स्टेशन पर हाबरा लोकल के सामने छलांग लगा दी. ट्रेन के धक्के से उसका शरीर दो हिस्सों में बंट गया. पुलिस ने शव बरामद करने के बाद उसकी जेब में पहचान पत्र देखकर घर की तलाशी ली. फिर वे घर गए और देखा कि फ्लैट बंद था. इसके बाद पुलिस ने ताला तोड़ा तो उन्हें देविक और दिशा की खून से लथपथ लाशें मिलीं. जिस चाकू से सब्जी काटने वाले की हत्या की गई.उसे बरामद कर लिया गया है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक गौतम ने सबसे पहले अपनी बेटी और पत्नी की हत्या की. इसके बाद उसने पंखे से लटककर आत्महत्या करने की कोशिश की. लेकिन वह प्रयास विफल रहा. इसके बाद वह फ्लैट में ताला लगाकर ट्रेन से मध्यमग्राम गया. और वहां वह चलती ट्रेन के सामने कूद गया.

मानसिक समस्या रोग से ग्रसित होने का अनुमान 

पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार पूर्व सैनिक किसी मानसिक समस्या से जूझ रहा था. इस कारण ऐसी घटना को अंजाम दिया है. सैन्यकर्मी के फ्लैट से कई दवाइयां भी शराब की बोतलें भी मिलीं. पड़ोसियों के अनुसार महिला काफी मिलनसार थी. लेकिन वह सिपाही किसी से ज्यादा बात नहीं करता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *