बिहारः धनकुबेर निकाला मुजफ्फरपुर के सीएस ऑफिस का हेड क्लर्क
न्यूज डेस्कः आय से अधिक संपत्ति के आरोप में बिहार के मुजफ्फरपुर के सीएस ऑफिस का हेड क्लर्क सुबोध के घर छापेमारी की गई तो विजलेश अधिकारियों के होश उड़ गए. क्लर्क के घर छापेमारी करने गई टीम को जब उसके अकूत संपत्ति का पता चला तो वह हैरान रह गई. स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाला एक सामान्य क्लर्क के पास एक नहीं , दो नहीं बल्कि नौ-नौ गाड़ियां है वो भी सभी लग्जरी. क्लर्क सुबोध कुमार के पास टोयटा इनोवा, टाटा सफारी, टाटा निक्सन, और महिंद्रा थार के जैसी मंहगी और लग्जरी गाड़ियां है.
दो करोड़ से ज्यादा की काली कमाई
इसके साथ ही हेड क्लर्क सुबोध कुमार दो- दो IIT कॉलेज का मालिक भी है. गुरुवार को हुई छापेमारी के बाद जब शाम में निगरानी की टीम ने हिसाब किताब का मिलान किया तो पता चला कि क्लर्क तो करोड़पति है. उसने भ्रष्टाचार करके अकूत संपत्ति बनाई है. दरअसल सदर अस्पताल के सीनियर क्लर्क सुबोध कुमार ओझा पर आय से अधिक और अकूत संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया गया है. विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने सुबोध ओझा के खिलाफ आय से अधिक 2,13,73,424 रुपए की संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया है और उनके ठिकानों पर छापेमारी की है. इसके बाद निगरानी की टीम ने उनके ठिकानों पर करीब 10 घंटे तक उनकी संपत्ति को खंगाला.
क्लर्क के पास दो-दो आईआईटी संस्थान
इस दौरान पता चला कि क्लर्क के पास दो-दो आईआईटी संस्थान, खबड़ा स्थित भव्य आवास, जमीन के पेपर और बैंक खाते समेत कई कागजात हैं. हेड क्लर्क सुबोध कुमार ने अपने बेटे अतुल और आर्यन के नाम पर 90 लाख से ज्यादा की संपत्ति बनाई है.