अपने लिए मांगने से बेहतर मैं मरना पसंद करूंगा, शिवराज सिंह चौहान

0

न्यूज डेस्कः मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने के बाद  पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कांफ्रेंस की. शिवराज की ज्यादा बातें तो इस दौरान विदाई भाषण की तरह रही लेकिन उनके दो बयान राजनीति जानकारों के लिए बेहद अहम है.

शिवराज ने कहा कि मैं अपने लिए मांगने से बेहतर है, मरना पसंद करुंगा.ये पूछे जाने पर कि क्या वह छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे बारे में कोई फैसला नहीं करता.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने राज्य के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव को शुभकामनाएं दी. साथ ही उम्मीद जताई कि मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य प्रगति और विकास की नई ऊँचाई छूएगा. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज मेरे मन में संतोष का भाव है. शिवराज सिंह ने मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के पीछे लाडली बहना योजना की भी बात कही है.

जीत की तीन वजहें गिनवाईं

शिवराज सिंह चौहान ने उस दिन को याद किया जब वह पहली बार मुख्य़मंत्री बने थे. शिवराज ने बाबू लाल गौर के बाद मध्य प्रदेश की कमान संभाली थी. अपने समर्थकों के बीच मामा कहे जाने वाले शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनता ने जिस प्रेम से मामा कहा है, वह मैं भूल नहीं पाउंगा. पहले कार्यकाल के बाद 2008 और 2013 में फिर से बीजेपी की जब सरकार बनी तो भी शिवराज मुख्यमंत्री बने.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *