पश्चिम बंगालः संदेशाली के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख गिरफ्तार

न्यूज डेस्कः उत्तर 24 परगना जिले के पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं पर यौन अत्याचार और जमीन हड़पने के मामले का मुख्य आरोपी व तृणमूल नेता शाहजहां शेख को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. देर रात 3 बजे टीएमसी नेता की गिरफ्तारी हुई. करीब 55 दिन से पुलिस शाहजहां शेख की तलाश कर रही थी. पुलिस का दावा है कि शाहजहां शेख को मिनाखान के एक अज्ञात स्थान से गिरफ्तार किया गया है.
शाहजहां शेख उत्तर 24 परगना जिला परिषद के मत्स्य एवं पशु संसाधन अधिकारी और संदेशखाली के ब्लॉक अध्यक्ष भी है. वह ममता सरकार में वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक का करीबी है. मिनाखान के SDPO अमीनुल इस्लाम खान ने कहा, शाहजहां को पश्चिम बंगाल पुलिस ने उत्तर 24 परगना के मिनाखान इलाके से गिरफ्तार किया और उन्हें बशीरहाट कोर्ट ले जाया गया है. कलकत्ता हाई कोर्ट ने बुधवार को निर्देश दिया कि शाहजहां शेख को पश्चिम बंगाल पुलिस के अलावा सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी गिरफ्तार कर सकती है. शेख काफी समय से फरार था, जिसके बाद अदालत ने निर्देश दिया कि उसे गिरफ्तार करने के लिए सीबीआई और ईडी भी स्वतंत्र हैं.
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि में 5 जनवरी को लगभग एक हजार लोगों की भीड़ ने ईडी के अधिकारियों पर हमला कर दिया था. ईडी की टीम राज्य में कथित राशन वितरण घोटाले की जांच के सिलसिले में शाहजहां शेख के परिसर पर छापेमारी के लिए गई थी. ईडी ने बताया कि भीड़ ने हमला तब किया जब शाहजहां के घर का ताला तोड़ा जा रहा था. इससे पहले शाहजहां को कई बार फोन कर बुलाने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं आए. जिले के SP से भी बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने भी बात नहीं की.