कोलकाताः न्यूटाउन को स्मार्ट सिटीज इंडिया अवार्ड्स 2023 की तीन श्रेणियों में मिले पुरस्कार

0

न्यूज डेस्कः पश्चिम बंगाल के महानगर से सटे  विधाननगर कमिश्नरेट के अंतर्गत न्यूटाउन को स्मार्ट सिटीज इंडिया अवार्ड्स 2023 की तीन श्रेणियों में पुरस्कार मिले हैं. यह अवार्ड्स केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय व स्मार्ट सिटीज मिशन द्वारा समर्थित है. स्मार्ट सिटी अवार्ड की अलग-अलग श्रेणियों में तीन अवार्डस मिले हैं.

अब न्यू टाउन ग्रीन स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन (एनकेजीएससीसी) टाउनशिप में सौर और नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने की योजना बना रहा है. पुरस्कारों की 14 विभिन्न श्रेणियां थीं, जिन तीन श्रेणियों के लिए न्यूटाउन को ये अवार्ड्स मिले हैं, वे स्मार्ट सिटी ऑफ द ईयर, ऊर्जा के गैर पारंपरिक स्रोतों के उपयोग के लिए स्मार्ट ऊर्जा परियोजना और सर्वश्रेष्ठ हरित भवन परियोजना शामिल हैं.

एनकेजीएससीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इससे हमें पर्यावरण के अनुकूल परियोजनाओं पर काम करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा. पिछले साल भी न्यू टाउन को स्मार्ट वेस्ट डिस्पोजल और क्लीन सिटी व डिजिटल सिटी जैसी दो श्रेणियों में पुरस्कृत मिला था. एनकेजीएससीसी ने कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए न्यूटाउन में बैटरी चालित ऑटो की शुरुआत का प्रस्ताव रखा है, इससे पहले 100 ऐप आधारित पब्लिक साइकिल शेयरिंग स्कीम और 100 ई-बाइक भी लॉन्च की गयी थी. एनकेडीए टाउनशिप में ऐप आधारित ”टोटो” सेवाएं शुरू करने की योजना पर भी काम कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *