बालासोर जाएंगे पीएम मोदी, हादसे वाली जगह का लेंगे जायजा
न्यूज डेस्कः ओडिशा के बालासोर में हुए दर्दनाक ट्रेन दुर्घटना के बाद युद्ध स्तर पर बचान अभियान जारी है. अब तक कई केंद्रीय मंत्री घटनास्थल पर पहुंत कर हालातों का जायजा ले चुके है. इस बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ओडिशा के बालासोर जाएंगे और बचान अभियान की समीक्षा करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी मृतकों और घायलों के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi chairs a high-level meeting to review the situation in relation to the #BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/QKIhB0tfU4
— ANI (@ANI) June 3, 2023
इसके अलावा पीएम मोदी कटक के अस्पताल भी जाएंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने इस पर एक समीक्षा बैठक की है जिसमें उन्हें पूरे हालातों की जानकारी दी गई है. यहां वह ट्रेन हादसे के घायलों से मुलाकात करेंगे. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी बालासोर के लिए रवाना हो गई हैं.
Odisha CM Naveen Patnaik meets the people, who are admitted to a hospital in Balasore, after getting injured in the #BalasoreTrainAccident. pic.twitter.com/npYxgdkmS1
— ANI (@ANI) June 3, 2023
इस बीच बालासोर में एनडीआरएफ, एसडीआरफ के साथ-साथ आर्मी भी लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है. हेलीकॉप्टर की मदद से ट्रेन में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है. MI 17 हेलीकॉप्टर से यात्रियों को लिफ्ट किया जा रहा है.
वहीं बालासोर ट्रेन दुर्घटना पर एनडीआरएफ के आईजी ऑपरेशन नरेंद्र सिंह बुंदेला ने जानकारी दी है कि अब तक 238 लोगों की मौत हो हुई है जबति 900 से अधिक घायल है आज शाम तक, हम ऑपरेशन को पूरा होने की उम्मीद है. एनडीआरएफ की नौ टीमें हैं – सात ओडिशा से और दो पश्चिम बंगाल से.लगभग सभी जीवित पीड़ितों को अस्पताल भेज दिया गया है.