पश्चिम बंगालः हालीशहर में जलाशय नवजीवन कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास

न्यूज डेस्कः पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना की हालीशहर नगरपालिका के वार्ड तीन स्थित सुकांतपल्ली में अम्रुत 2.0 परियोजना के तहत एक जलाशय को नवजीवन देने और सौंदर्यीकरण के कार्य का बीजपुर के विधायक सुबोध अधिकारी ने शिलान्यास किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सुकांतपल्ली के इस तालाब की साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण का काम शुरू होगा। उन्होंने बताया कि सीएम ममता बनर्जी की पहल पर हालीशहर को पहले ही जल परियोजना की सौगात मिल चुकी है। अब यहां पानी की कोई किल्लत नहीं होगी। साथ नगरपालिका के प्रयास से हालीशहर में 40 नये ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं, जिससे वोल्टेज अप-डाउन की समस्या भी दूर हो जायेगी। इस दौरान उन्होंने चेयरमैन शुभंकर घोष की नागरिक सेवाएं प्रदान करने में सदा तत्पर रहने के लिए सराहना की।
मौके पर चेयरमैन शुभंकर घोष, सीआईसी (हेल्थ) जनाब जियाउल हक, हालीशहर टाउन तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष व पार्षद प्रवीर सरकार, पार्षद मृत्युंजय साहा, पार्षद कृष्णा चटर्जी, वासुदेव साहा, पारोमिता दास, मिठू दास, शंभुनाथ घोष सहित अन्य उपस्थित रहे।