पश्चिम बंगालः एगरा ब्लास्ट में मृतकों के परिजनों से ममता बनर्जी ने मांगी माफी

न्यूज डेस्कः पश्चिम बंगाल के एगरा में अवैध पटाखे के कारखाने में विस्फोट की घटना के 11 दिन बाद सीएम ममता बनर्जी शनिवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले खादिरकुल गांव पहुंची. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि एगरा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में मृतकों के परिजनों के परिजनों मांफी मांगता हू. मृतकों के परिजनों को मुआवजे के तौर पर 2.5 लाख रुपए की सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को होमगार्ड की नौकरी दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि इसका नियुक्ति पत्र में साथ लेकर आई हूं. इसके साथ ही बिजली गिरने से हुई मौत पर मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी.
An ex-gratia of Rs 2.5 lakhs will be given to the next of kin of those who died in the firecracker factory blast in Egra and a home guard job will be given to one of the family members. Along with this, an assistance of Rs 2 lakh will be provided to the kin of the deceased in… pic.twitter.com/cF6rNK3d8A
— ANI (@ANI) May 27, 2023
राज्य के मुख्य सचिव एच के द्विवेदी के साथ बनर्जी का विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवार के सदस्यों से मिलने का कार्यक्रम है.उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो 16 मई को हुए विस्फोट में मारे गए लोगों में से प्रत्येक के परिजनों को 2.5 लाख रुपये और घायलों को एक लाख रुपये का मुआवजा चेक सौंपने की संभावना है.
9 लोग हुए हैं गिरफ्तार
विस्फोट में कथित संलिप्तता के लिए अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी की तीन दिन बाद ओडिशा के कटक के एक अस्पताल में मौत हो गई, जहां से वह घटना के तुरंत बाद अपने परिवार के साथ भाग गया.