नोएडा एक्सटेंशन में गौर सिटी के फ्लैटों में लगी भीषण आग

न्यूज डेस्कः नोएडा एक्सटेंशन की गौर सिटी के 14th एवेन्यू के कुछ फ्लैटों में बुधवार को अचानक भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई, दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने की काम में लगी हुई हैं. इस दौरान आग के कारण लोगों में चीख-पुकार मच गई. दूसरे फ्लैट से वीडियो शूट कर रही महिला की मुंह से चीख निकल गई है. बताया जा रहा है कि आग फ्लैट के मंदिर में रखे दिये से लगी. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
#BREAKING
— HINDUSTAN MERI JAAN (@Hindustan_Meri1) April 26, 2023
Major fire in Tower L of Noida Extension Gaur City 14 Avenue.
गौर सिटी में आम आदमी #KejriwalKaMahal Coco #जनेऊ_जिंदाबाद pic.twitter.com/OdYJK63msl
फायर बिग्रेड कर रही आग पर काबू पाने की कोशिश
आग काफी भयंकर है और तेजी से ऊपर की फ्लोर की तरफ फैल रही है सूचना पाते ही मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। अभी आग के कारण किसी के हताहत होने की खबर नहीं है