कोलकाताः सॉल्टलेक में लगी भीषण आग, 50 से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक
न्यूज डेस्कः पश्चिम बंगाल के विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत सॉल्टलेक सेक्टर थ्री स्थित फाल्गुनी बाजार के पीछे बस्ती इलाके में रविवार रात भीषण आग लग गयी. घटना की सूचना पाकर मौके पर एक-एक कर दमकल की दस गाड़ियां पहुंची. घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, हालांकि आग की घटना में करीब 50 से अधिक झोपड़ी जलकर खाक हो गये हैं. बताया जा रहा है कि सात से आठ सिलेंडर भी ब्लास्ट हुए, जिस कारण ही आग तेजी से फैलती चली गयी थी. देर रात तक कुलिंग प्रोसेस जारी रहा.
जानकारी के मुताबिक, आग शाम सात बजे लगी. अचानक उक्त बस्ती इलाके में एक झोपड़ी से आग की लपटें देखा गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पहले आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें तेजी से फैलती गयी. कई झोपड़ियों में आग लग गयी.
स्थानीय लोगों का कहना है कि आग की घटना के बाद झोपड़ी में रखे सिलेंडर एक-एक कर ब्लास्ट करना शुरू हो गया था, जिस कारण आग और तेजी से फैलती गयी. यहां तक की आस-पास के कई पेड़ भी आग व धुआं से झुलस गये. मौके पर पहुंचे दस दमकल की मदद से आग बुझाने में जुटे दमकल कर्मियों ने स्थानीय इलाके के लोगों की मदद से कईयों को अंदर से बाहर सही सलामत निकाला. जगह सकड़ी गली होने के कारण दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी परेशानी हुई. इलाके में चारों तरफ धुआं से आतंक मच गया था. बिजली का कनेक्शन भी काट दिया गया है.
बताया जा रहा है कि ज्यादा झोपड़ियों में ही सिलेंडर होने के कारण सावधानी से कई सिलेंडर को ठंडा करके बाहर निकाला गया. सारे झोपड़ी काठ, प्लास्टिक जैसे ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग तेजी से फैलती गयी थी. यहां तक की सिलेंडर ब्लास्ट से सिलेंडर उड़कर पास के आवासन के पिलर से लगी थी, जिससे पिलर का भी कुछ अंश क्षतिग्रस्त हुआ है. साथ ही पास के आवासन का एसबेस्टस भी टूट गया था. झोपड़ी में रहनेवाले लोगों ने कहा कि सब कुछ जलकर खाक हो गया है.
इधर, मौके पर पहुंची विधाननगर की मेयर कृष्णा चक्रवर्ती ने कहा कि इलाके के लोगों को धन्यवाद कहूंगा क्योंकि लोगों ने काफी तत्परता से सहयोग किया. लोगों के रहने और खाने का इंतजाम किया जायेगा. क्षतिग्रस्त घरों को भी बनाये जायेंगे. लोगों के फिलहाल रहने के लिए कम्युनिटी हॉल में रहने का इंतजाम किया जा रहा है. अंदर कोई फंसा है या नहीं, यह भी देखा जा रहा है.
इधर, राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस ने कहा कि आग के कारण कई सारे झोपड़ी में सिलेंडर बहुत हीट है. आग बुझा लिया गया है, लेकिन दमकल कर्मी अंदर घुसकर सावधान से सिलेंडर निकाल रहे है, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो. दमकल कर्मी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे है. करीब 12 सिलेंडर निकाले गये है. मौके पर विधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस भी पहुंची थी.