पश्चिम बंगाल : हाबरा के अधिवक्ता के चेंबर में लगी आग, जलकर खाक

न्यूज डेस्कः पश्चिम बंगाल उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा थानांतर्गत कुमड़ो ग्राम पंचायत के काशीपुर इलाके में एक अधिवक्ता सुब्रत विश्वास के चेंबर में रविवार को अचानक आग लग गयी. घटना में चेंबर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है. खबर पाकर मौके पर हाबरा थाना व एक दमकल इंजन पहुंची थी. दमकल कर्मियों व स्थानीय लोगों के प्रयास से एक घंटे में आग पर काबू पाया गया.
सुब्रत विश्वास बारासात कोर्ट के वकील है. वकील सुब्रत विश्वास ने बताया कि अक्षय तृतीया पर पूजा करके चेंबर बंद करके घर लौट गये थे. बाद में उन्हें खबर मिली कि उनके चेंबर में आग लगी है. उनका कहना है कि चेंबर में रखे सामान समेत कई चीज जल गये है. करीब तीन लाख का नुकसान हुआ है. आखिर कैसे आग लगी, इसका पता नहीं चल पाया है. कारणों का पता लगाया जा रहा है.