पार्टी कार्यालय खोलने को लेकर तृणमूल व माकपा के समर्थक भिड़े

0

न्यूज डेस्कः बंद पार्टी कार्यालय खुलने को लेकर कोलकाता के काशीपुर में तृणमूल और मापका के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. इससे कुछ देर के लिए इलाके में तनाव फैल गया. सीपीएम का दावा है कि यह पार्टी कार्यालय उनका है, जबकि तृणमूल ने दावा किया कि यह उनका पार्टी कार्यालय है. आरोप है कि सोमवार को माकपा नेतृत्व इलाके में बंद कार्यालय को खोलने गया, तो उन्हें बाधा दी गई. माकपा नेताओं ने इस रुकावट के लिए शांतनु सेन के लोगों पर आरोप लगाए. इस घटना से सोमवार काफी हंगामा हुआ है. सिंथी थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति संभाली.

बता दें कि सीपीआईएम का काशीपुर बेलगछिया नंबर 3 एरिया कमेटी कार्यालय है. सोमवार को  उसी कार्यालय को खोलने को लेकर विवाद पैदा हुआ. बाद में सिंथी थाने की पुलिस ने जाकर स्थिति को काबू में किया.  

माकपा का दावा है कि माकपा का काशीपुर बेलगछिया नंबर 3 एरिया कमेटी कार्यालय काफी दिनों से बंद था. मई दिवस के मौके पर सोमवार को सीपीएम ने वहां रैली की और पार्टी ने कार्यालय खोलने का फैसला किया. पार्टी के नेता आए। कार्यकर्ता और समर्थक भी पहुंचे. वहीं दुलाल बनर्जी भी नजर आ थे, जो हाल में फिर से माकपा में वापसी की है.

सीपीएम ने आरोप लगाया कि स्थानीय तृणमूल नेता और राज्यसभा सांसद शांतनु सेन के समर्थक वहां आ गए और उन्हें रोका. इसलिए पार्टी कार्यालय नहीं खोल सकी. हालांकि तृणमूल का दावा है कि सीपीएम के लोग पार्टी दफ्तर खोलकर हिंसा फैलाएंगे, इसलिए आम लोगों ने पार्टी कार्यालय खोलने से रोक दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *